मथुरा, नवम्बर 28 -- मथुरा। हिस्ट्रीशीटर कहां हैं वह क्या कर रहे हैं इसकी जांच जीआरपी के सिपाही उनके गांव घर पर जाकर कर रहे हैं। गांव के प्रधान या पार्षद से हिस्ट्रीशीटर का चरित्र प्रमाण पत्र लिया जा रहा है। हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन का उद्देश्य ट्रेनों में होने वाली आपराधि वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाना है। जीआरपी ने हिस्ट्रीशीटरों की विस्तृत जांच और सत्यापन अभियान तेज कर दिया है। इसके तहत जीआरपी के सिपाही अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर पहुंच रहे हैं और उनके वर्तमान हालात की जानकारी जुटा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के प्रधानों, वार्डों के पार्षदों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी हिस्ट्रीशीटरों के व्यवहार, गतिविधियों और वर्तमान स्थिति को लेकर जानकारी ली जा रही है, ताकि रिकॉर्ड को अपडेट किया जा सके। जीआरपी की फाइलों मे...