मुजफ्फर नगर, मई 28 -- मुजफ्फरनगर। पुलिस लाइन के सभागार में एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली। उन्होंने विवेचनाओं,माल निस्तारण व हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। अभियान चलाकर अपराधों में संलिप्त बदमाशों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। सोमवार देर रात एसएसपी ने पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग में अपराधों की समीक्षा की। समीक्षा करने से पहले मीटिंग में पहली बार राष्ट्रगान हुआ। उसके बाद उन्होंने थाने के टाप-10 व हिस्ट्रीशीटरों पर सतर्क निगरानी करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिए। ग्राम प्रधानों, संभ्रांत नागरिकों, ग्राम प्रहरियों व पुलिस मित्रों के साथ गोष्ठी आयोजित कर आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। गैंगस्टर एक्ट के मुकदमों के आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए। थानों में आन...