छपरा, जनवरी 15 -- सीनियर एसपी ने शहर के भगवान बाजार टाउन थाना और कोपा थाना का किया औचक निरीक्षण छपरा, हमारे संवाददाता । जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से सीनियर एसपी विनीत कुमार ने पुलिस अधिकारियों को सख्त और स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में चिन्हित सभी हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर थानेदार स्वयं दस्तक देंगे और उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वरीय अधिकारियों को दी जाएगी, ताकि समय रहते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। जिले में स्थित सभी स्कूल और कॉलेजों के आसपास विशेष पेट्रोलिंग करने का भी उन्होंने निर्देश दिया है।अभया ब्रिगेड की मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग नियमित रूप से की जाएगी। साथ ही, स्कूल-कॉलेज परिसरों और उनके आसपास घूमने वाले संदिग्ध और मनचलों पर सख्त कार्रवाई करत...