अलीगढ़, दिसम्बर 10 -- खैर, (अलीगढ़), संवाददाता। पिसावा व खैर क्षेत्र में चोरी व लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो बदमाशों को बुधवार तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनके पैर में गोली लगी है। इनके पास से लाखों के जेवरात, नकदी बरामद हुई है। इनके दो साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि 23 व 26 नवंबर की रात को थाना खैर व पिसावा क्षेत्र में बदमाशों ने मकानों में घुसकर चोरी व लूट की घटनाएं हुई थीं। तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गईं। मंगलवार रात को थाना खैर, पिसावा व क्रिमिनल इंटलीजेंस विंग देहात की संयुक्त टीम सहजपुरा मार्ग पर चेकिंग कर रही थीं, तभी सोफा नहर पटरी की तरफ से एक सफेद रंग की अर्टीगा (बिना नंबर) की आती दिखी। रोकने प...