कानपुर, नवम्बर 13 -- फोटो चकेरी। जेसीपी कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार ने गुरुवार को चकेरी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित पड़ी विवेचनाओं का जल्द निस्तारण करने समेत थाने के हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर नजर रखे जाने का निर्देश दिया। जेसीपी आशुतोष कुमार गुरुवार दोपहर को चकेरी थाने पहुंचे। जहां पर उन्होंने थाना कार्यालय का निरीक्षण कर अभिलेखों और रजिस्टरों को चेक किया। इसके साथ ही उन्होंने हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों की जानकारी रखने समेत लंबित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही अपराध की रोकथाम, समयबद्ध विवेचना एवं कानून-व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए भी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों व स्थलों की नियमित चेकिंग करने और विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए ता...