बागपत, मई 4 -- हिस्ट्रीशीटरों की पहचान उनकी आवाज से होगी। बागपत पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन का अभियान चलाकर उनकी आवाज के नमूने लिए हैं। इन नमूनों को त्रिनेत्र ऐप पर फीड किया जाएगा। जिसके बाद उनकी निगरानी और उनके बारे में जानकारी करने में आसानी होगी। जिले के सभी थानों से हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर सहित अपराधियों का डाटा जुटाया गया। अपराधियों के घर के बाहर से खींची गई तस्वीर को एप पर अपलोड किया गया। अब इसमें ही पुलिस विभाग की ओर से उनके घर की लोकशन भी अपलोड की गई। जिससे देश के किसी भी कोने से उस पर क्लिक करने से पुलिस अधिकारियों को अपराधी का पूरा ब्योरा मिलने के साथ ही उसके घर का सीधा लोकेशन और तस्वीर भी मिल सके। इस बीच शासन ने त्रिनेत्र एप को और एडवांस बनाने के निर्देश दिए। जिसके बाद यूपी पुलिस के इस एप में कई नए फीचर्स जोड़कर इसे और मजब...