वाराणसी, फरवरी 27 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य ने मंगलवार को बाबतपुर स्थित कार्यालय पर बैठक की। पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा। हिस्ट्रीशीटरों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिये। आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, गुंडा एक्ट, जिला बदर की कार्यवाही करने, ड्रग्स व शराब माफियाओं को चिह्नित करते हुए कार्रवाई करने, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित कर जरूरी तैयारियां करने को कहा। हत्या, लूट, बलात्कार, छेड़खानी आदि प्रकरणों में कार्यवाही करने, वांछितों की गिरफ्तारी, समाचार माध्यमों से आने वाली सूचनाओं व घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। अवैध शस्त्रों व कारतूसों तथा अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों के बारे में पता लगाने को कहा। बैठक में एडीसीपी आशीष पटेल, एसी...