हापुड़, मई 30 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के सत्तावन चौराहे से गांव होश्दारपुर गढ़ी को जाने वाले रास्ते पर 25 अप्रैल की रात हिस्ट्रीशीटर बॉबी उर्फ बोबिंद्र को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व तमंचा भी बरामद किया है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि हिस्ट्रीशिटर को गोली मारने के मामले में गांव होश्दारपुर गढ़ी निवासी पिंटू व संदीप को बछलौता नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिंटू ने पूछताछ में बताया की वह वर्ष 2007 में हत्या के एक मामले में जेल गया था। गांव निवासी बॉबी भी जेल में बंद था। जेल में दोनों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। कुछ वर्षों बाद वह जेल से रिहा हो गया था। गांव व आसपास के क्षेत्र में बॉबी अपना वर्चस्व क...