नवादा, नवम्बर 16 -- हिसुआ, निज संवाददाता। हिसुआ विधानसभा का चुनाव इस बार काफी रोमांचक और खास रहा। एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह एकतरफा मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी नीतू कुमारी को हराकर चौथी बार विधायक बने। इसके पूर्व वर्ष 2020 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नीतू कुमारी ने एकतरफा मुकाबले में अनिल सिंह को हराया था। ठीक इसके विपरित इस बार भाजपा के अनिल सिंह ने एकतरफा मुकाबले में उन्हें हराकर हिसाब बराबर कर लिया। इसबार भी महागठबंधन ने एमवाई समीकरण के सहारे चुनाव जीतने की भरपूर कोशिश की। लेकिन क्षेत्र के मतदाताओं ने वर्तमान सरकार के विकास के विजन पर मुहर लगा दी। हिसुआ के चुनाव परिणाम पर गौर किया जाय तो यह स्पष्ट दिखता है कि पुरुषों के साथ ही महिला मतदाताओं की भागीदारी काफी रही। महिलाओं की भागीदारी के आगे सारे जातीय समीकरण ध्वस्त ह...