नवादा, अप्रैल 13 -- हिसुआ, संसू। हिसुआ थाना क्षेत्र के हदसा गांव में एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। पुलिस से बचने के लिए शव को घर में बंद कर ससुराल वाले फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मायके वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर घर का दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद शव को बरामद किया गया। वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए नवादा से फॉरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार, गया जिले के सारसु निवासी नवल किशोर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी प्रियंका ऊर्फ गार्डन कुमारी की शादी 2021 में हिसुआ थाना क्षेत्र के हदसा निवासी उदय सिंह के पुत्र शिबलू कुमार संग हुई थी। शादी के वक्त अपनी क्षमता अनुसार नगदी, बाइक सहित अन्य सामान उपहार स्वरूप दिया था। इस बीच मेरी पुत्री को एक लड़का और एक लड़की भी हुई, लेकिन इधर कुछ दिनों ...