नवादा, अगस्त 2 -- हिसुआ, संवाद सूत्र। एसएच 18 स्थित हिसुआ नवादा रोड पर सकरा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत युवक की पहचान हिसुआ नगर परिषद के वार्ड नंबर 04 बलियारी निवासी विजय सिंह के 25 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई। इस घटना के बाद घंटों यातायात बाधित हो गया। सैकड़ों कांवरिया वाहन जाम में फंसे रहे। जानकारी के अनुसार, कुंदन कुमार शुक्रवार शाम को अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर नवादा की ओर निकले थे। हिसुआ नवादा रोड स्थित एसएच 18 पर सकरा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारकर भाग गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया...