नवादा, फरवरी 24 -- हिसुआ, संसू। महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड और नगर के शिवालयों में रंग रोगन और साज-सज्जा का कार्य अंतिम चरण पर है। गांव से लेकर शहर तक के शिवालयों में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी पूरे जोर शोर से जारी है। कहीं रंग रोगन के बाद साज सज्जा कराया जा रहा तो कहीं भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। हिसुआ के स्टेशन रोड स्थित बड़ी शिवाला पर महाकाल सेवा समिति की ओर से पूर्व की भांति इस वर्ष भी तैयारी कि जा रही है। आयोजन समिति के अध्यक्ष बबलू सिंह ने बताया कि इस बार की शिव बारात अन्य वर्षों की तुलना में काफी भव्य होगी। अयोध्या और वाराणसी के कलाकारों द्वारा भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिक और गणेश के साथ ही भूत-बेताल की छवि प्रस्तुत की जाएगी। घोड़े और हाथी बारात का मुख्य आकर्षण होंगे, जबकि झारखण्ड का प्रसिद्ध झारखंडी बाजा और दर्जनों ढोल के थाप प...