नवादा, दिसम्बर 4 -- हिसुआ, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, जब एक मरीज के परिजन एक चिकित्सक से उलझ पड़े और हाथापाई कर बैठे। घटना से नाराज चिकित्सक और कर्मियों ने ओपीडी सेवा ठप कर दी। हालांकि जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष परदेशी कुमार और विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत ऊर्फ बिगन सिंह अस्पताल पहुंचे और सभी को समझा बुझाकर ओपीडी सेवा तुरंत चालू कराया। घटना के संबंध में बताया गया की मेसकौर प्रखंड के बारत निवासी देवेंद्र सिंह की पत्नी किरण देवी को करंट लगने पर इलाज के लिए हिसुआ स्थित सीएचसी लाया गया था। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार मरीज का इलाज करने पहुंचे। इसी बीच परिजन अचानक उनसे उलझ पड़े। लेकिन पुलिस को आते देख सभी वहां से भाग निकले। इधर, घटना को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों में...