नवादा, जून 28 -- हिसुआ, संवाद सूत्र। प्रत्येक वर्ष की तरह आषाढ़ मास की द्वितीया तिथि पर शुक्रवार को नगर परिषद हिसुआ के वार्ड नंबर 27 नंदलाल बिगहा स्थित ऐतिहासिक श्री हरमंदिरजी से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित हुए और इस ऐतिहासिक परम्परा के साक्षी बने। मंगलाचरण के पश्चात निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र जी की प्रतिमा को विधिवत स्न्नान कराने के पश्चात नया वस्त्र पहनाया गया। उसके बाद विधिवत पूजा अर्चना के बाद मंगलचरण कर उन्हें रथ पर बिठाकर गाजे-बाजे के साथ सर्वप्रथम गांव स्थित देवी मंदिर लाया गया। उसके बाद रथ यात्रा हिसुआ बाजार की ओर रवाना हुई। मेन रोड होते हुए स्टेशन रोड स्थित ऐतिहास...