नवादा, जून 26 -- हिसुआ, संसू। शहर में भीषण जाम की समस्या से अब लोगों को निजात मिलेगी। इसे लेकर नया ट्रैफिक बनाया गया है, जो पहली जुलाई से लागू कर दिया जाएगा। बीडीओ देवानंद कुमार सिंह द्वारा भेजे गए कुल दस प्रस्तावों पर जिलाधिकारी की स्वीकृति मिल गई है। बीडीओ ने बताया कि पिछले दिनों हिसुआ में लगने वाले जाम कि समस्या से निदान को लेकर जिलाधिकारी और एसपी द्वारा हिसुआ थाना परिसर में आमजनों एवं अधिकारियों से सुझाव मांगा गया था। जिसे लेकर जिलाधिकारी के समक्ष कुल दस बिंदुओं का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसपर उन्होंने बुधवार को अपनी सहमति देते हुए नए यातायात नियम का कड़ाई से पालन हेतु जिला परिवहन विभाग, पथ निर्माण विभाग सहित हिसुआ बीडीओ, सीओ, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हिसुआ, यातायात थाना नवादा, थानाध्यक्ष हिसुआ सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिक...