नवादा, अप्रैल 30 -- हिसुआ, संसू। हिसुआ नगर के वार्ड नंबर 4 स्थित बलियारी गांव में सोमवार की देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। एक घर से 15 लाख रूपये मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात सहित 50 हजार नगद की चोरी कर ली। गृहस्वामी को घटना की जानकारी उस वक्त मिली, जब उसकी बहू सुबह में उठने के बाद घर के भीतर सभी सामान को बिखरा पाया। घटना गनौरी सिंह के पुत्र पवन कुमार के घर पर हुई। पीड़ित ने बताया कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद सपरिवार सोने चले गए। करीब 3 बजे सुबह बहू लक्ष्मी कुमारी की नींद खुली तो उसकी नजर घर में बिखरे पड़े सामान पर पड़ी। जिसके बाद परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी। छानबीन में पाया कि सामान बिखरा पड़ा है और घर में रखे चार ट्रॉली बैग, दो बक्सा और एक सूटकेस गायब था। जिसमें करीब 50 से 60 हजार रुपया नगद एवं सोने और चांदी के जेवरा...