नवादा, दिसम्बर 2 -- हिसुआ, निज संवाददाता। सोमवार को हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा गांव में सोमवार विद्युत स्पर्शघात से मिल संचालक 40 वर्षीय अशोक चौधरी की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष परदेशी कुमार दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जानकारी जुटाने में जुट गए। घटना की जानकारी लोगों को उस वक्त हुई, जब वहां कुछ लोग गेहूं पिसवाने पहुंचे और संचालक को मृत देखा। मृतक अपने गांव मे आटा-चक्की चलाकर अपने परिजनों का परवरिश करते थे। मृतक को माता पिता और पत्नी सहित तीन पुत्री और एक पुत्र है। उसकी मौत से परिजनों के समक्ष परवरिश की समस्या खड़ा हो गई है। वह अपने घर का इकलौटा कमाऊ सदस्य था और दो भाइयों मे सबसे बड़ा था। उसके छोटा भाई अलग रहता है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों के चीख-पुकार से पूरे गां...