नवादा, जून 10 -- हिसुआ, संवाद सूत्र हिसुआ बाजार को आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। एक जुलाई से बाजार में नया यातायात नियम लागू होगा। इसके तहत सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक मालवाहक वाहनों के बाजार में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। लोगों के सुझाव के बाद डीएम और एसपी के आदेश पर कई कार्यों पर अमल होना शुरू हो गया है। इसी के तहत हिसुआ बीडीओ ने कई कार्य योजनाओं के लिए डीएम से स्वीकृति भी मांगी है। हिसुआ बीडीओ देवानंद कुमार सिंह ने हिसुआ बाजार में नित लगने वाले भीषण जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर कई कार्य योजना तैयार कर जिलाधिकारी रवि प्रकाश से उसके अमल को लेकर स्वीकृति का अनुरोध किया है। बीडीओ द्वारा भेजे गए कार्य योजनाओं में हिसुआ बाजार में गया की ओर से आने वाली मालवाहक वाहनों को गुरुचक रेलवे क्रोसिंग के समीप से ही नारदिगंज होते हुए नवाद...