नवादा, मई 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हिसुआ के पूर्व भाजपा विधायक अनिल सिंह पर गाली-गलौज व मारपीट के आरोप में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। 09 मई को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पूर्व विधायक के तीन अन्य सहयोगी भी आरोपित किये गये हैं। इनमें हिसुआ के बगोदर के मुरारी सिंह व चितरंजन कुमार के अलावा पकरिया के संतोष कुमार शामिल हैं। वादी कथित रूप से भाजपा सोशल मीडिया के मगध क्षेत्रीय प्रभारी सह वारिसलीगंज के कोंचगांव के स्व. राजनीति सिंह के पुत्र अविनाश कुमार का आरोप है कि घटना के दिन 08 मई को वह अपने साथियों के साथ मंत्री जिवेश मिश्रा से मिलने सर्किट हाउस गये थे। इसी बीच शाम करीब 4:15 बजे पूर्व विधायक ने उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की। अन्य आरोपितों ने भी उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की तथा जान से मारकर फेंक देने की सभी ने धम...