नवादा, नवम्बर 18 -- हिसुआ, निज संवाददाता। शनिवार को हिसुआ से लापता हुए 9 वर्षीय छात्र का शव सोमवार को थाना क्षेत्र के डंगरा आहर से बरामद हुआ। मतृक कृष कुमार नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के देवसपुरा निवासी मिथुन चौधरी का पुत्र बताया गया है। यह परिवार पिछले कई सालों से महादेव मोड़ पर किराए के मकान में रह रहा है। शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने महादेव मोड़ पर शव को रख कर सड़क जाम कर दिया। तकरीबन दो घंटे तक सड़क जाम रहा। पुलिस की हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त हुआ। बताया जाता है कि कृष शनिवार को पढ़ाई के लिए राजकीय मध्य विद्यालय हिसुआ डीह गया था, लेकिन वह स्कूल से वापस घर नहीं लौटा। देर शाम तक उसके स्कूल से नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो उठे और विद्यालय सहित आसपास के इलाके में खोजबीन करने लग...