नवादा, नवम्बर 7 -- हिसुआ, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को चुनाव प्रेक्षक एंजिल लार्सन हिसुआ पहुंचे। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में अधिकारियों संग विधि व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान सदर एसडीपीओ 2 राहुल सिंह, बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह, सीओ डॉ सुमन सौरभ, थानाध्यक्ष मृत्युंजय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत प्रेक्षक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार चुनाव पर पुरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। इसलिए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए आपलोगों का सहयोग अपेक्षित है। चुनाव के दौरान हिसुआ विधानसभा के प्रत्येक मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। चुनाव को लेकर भड़काऊ पोस्ट पर पुलिस प्रशासन की विशेष निगाहें रहेगी। ऐसा करने वालों क...