नवादा, अप्रैल 20 -- हिसुआ, संवाद सूत्र। हिसुआ नगर के मध्य में स्थित वार्ड 21 पुराने हिसुआ नगर पंचायत का मुख्य भाग रहा है। लेकिन हिसुआ नगर के अन्य सभी वार्डों की तुलना में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से यह वार्ड अन्य वार्डों की तुलना में काफी बेहतर है। फिलहाल नलजल में पाइप लीकेज की समस्या को छोड़कर अन्य संसाधनों से सम्पन्न इस वार्ड में कई सहुलियतें बेहतर हाल में हैं। वार्ड में साफ-सफाई की भी स्थिति काफी बेहतर है। जबकि नाली और गली की छिटपुट समस्याओं को छोड़कर अगर किसी चीज की कमी इस वार्ड में दिखती है तो वह है यहां के प्राचीन धरोहरों को संजोने और संवारने की। वार्ड की आबादी लगभग 06 हजार के आसपास है जबकि वार्ड में 15 सौ मतदाता हैं। मतदाता सूची में इस वार्ड में महिला एवं पुरुष मतदाताओं का लिंगानुपात लगभग सामान्य है। यह इस वार्ड की जनता की ...