नवादा, अप्रैल 14 -- हिसुआ, संवाद सूत्र। हिसुआ नगर परिषद का यह वार्ड भी पुराने हिसुआ नगर पंचायत का हिस्सा रहा है। पूर्व में हिसुआ का यह इलाका वार्ड 05 कहलाता था, जिसे अब नगर परिषद के नए परिसिमन के तहत वार्ड 15 का स्वरूप दिया गया है। यह वार्ड हिसुआ बाजार का बिलकुल मध्य भाग कहलाता है। यह वार्ड शहर का सबसे बड़ा मुख्य व्यवसायिक केंद्र है। बड़े- बड़े प्रतिष्ठानों के अलावा शहर के बड़े- बड़े साहूकारों का आसरा भी है। बड़े व्यवसायिक स्थल होने के कारण यहां लोगों की गतिविधियां लगातार सुबह से लेकर देर रात्रि तक होती है। लेकिन बिडंबना यह है कि शहर के सबसे बड़े व्यवसायिक स्थल और घनी आबादी का प्रभाव यहां की गलियों और नालियों पर पड़ा है, जो आज अपनी दुर्दशा पर आठ-आठ आंसू बहाने को मजबूर है। यहां निर्माण के नाम पर संकीर्ण गलियों में महीनों पूर्व खोलकर रखे जाने तथा न...