नवादा, अप्रैल 9 -- हिसुआ, संवाद सूत्र। हिसुआ नगर के वार्ड नंबर 10 का गठन नए परिसीमन के तहत हुआ है। नगर का यह वार्ड पूर्णतः ग्रामीण इलाका है। खेती और मजदूरी यहां के लोगों का मुख्य पेशा है। गुरुचक, फूलवरिया, नसरतपुर और कॉलोनीपर का इलाका इस वार्ड में शामिल किया गया है। वार्ड में शिक्षा की स्थिति ठीकठाक है। बच्चों की पढ़ाई के लिए गुरुचक और फूलबरिया में विद्यालय उपलब्ध हैं और दोनों विद्यालय का अपना भवन भी उपलब्ध है। कमोवेश यही हाल आंगनबाड़ी केंद्र का भी है। गुरुचक और फूलबरिया में आंगनबाड़ी केंद्र है और दोनों का अपना भवन भी उपलब्ध है। इस नए नवेले वार्ड में किसी हद तक शिक्षा की व्यवस्था अच्छी कही जा सकती है लेकिन यह ग्रामीण स्तर से ही इस वार्ड को उपलब्ध रहा है। नगर परिषद क्षेत्र में शामिल होने के बाद से अब तक कोई भी अतिरिक्त लाभ इस वार्ड को अब तक न...