नवादा, नवम्बर 15 -- नवादा, नगर संवाददाता। हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह ने 95885 मतों से बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक नीतू कुमारी को 27849 वोटों से शिकस्त दी। निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम डा. अनिल कुमार तिवारी ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया। भाजपा प्रत्याशी की जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। मतगणना केंद्र से लेकर हिसुआ स्थित अनिल सिंह के आवास पर लोग जश्न में डूब गए। एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाईयां दी और जमकर आतिशबाजी की। ढोल-बाजे की धुन पर भाजपा समेत एनडीए घटक दल से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं ने खूब डांस किया। गौरतलब है कि अनिल सिंह ने अक्टूबर 2005 के चुनाव में पहली बार जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2010 और 2015 में जीत का परचम लहराया था। लेकिन 2020 के चुनाव...