नवादा, जून 28 -- हिसुआ, संवाद सूत्र। हिसुआ-नरहट रोड तीन मुहानी के समीप से तिलैया स्टेशन तक जाने वाली मुख्य सड़क कि वर्तमान स्थिति काफी दयनीय है। सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। जिसके कारण आम लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इस सड़क पर आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटना घट रही है। बावजूद इसके आजतक किसी जनप्रतिनिधि ने इस अतिमहत्त्वपूर्ण सड़क की सुध तक नहीं ली। जिसके कारण आम जनमानस में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। सड़क के बीचोंबीच बने बड़े-बड़े गड्ढे लोगों की जिंदगी खतरे में डाल रही है। लोग बताते हैं कि सड़क का निर्माण कई वर्षों पूर्व कराया गया था। जिसकी मरम्मत नहीं किये जाने के कारण धीरे-धीरे यह सड़क गड्ढे में तब्दील होती चली गई। आज स्थिति इतना भयावह हो गई है कि इस मार्ग पर सफर करना जान जोखिम में डालने के सामान हो गया है। इस सड़क से होकर नित्य दिन हजारों...