नवादा, दिसम्बर 23 -- हिसुआ, निज संवाददाता। हिसुआ प्रखंड में विभिन्न जगहों पर ट्रांसफार्मर के नीचे सजी दुकानें हर दिन हादसे को निमंत्रण दे रही हैं। ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बिजली के तार टूटने से ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलने की घटनाएं अक्सर होती हैं। ऐसे में ट्रांसफार्मर के नीचे दुकान लगाना किसी हादसे को आमंत्रण देने से कम नहीं है। कई ट्रांसफार्मर में तेल का रिसाव होने की वजह से स्पार्किंग की भी समस्या होती है। ऐसे में अतिव्यस्ततम बाजार हिसुआ में कई दुकानें ट्रांसफॉर्मर के नीचे सजाई जा रही हैं। फुटपाथी दुकानदार जान को जोखिम में डाल कर अपनी दुकान सजा रहे हैं। करंट का खतरा जानते हुए भी ट्रांसफॉर्मर के नीचे दुकान लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं। हिसुआ बाजार के हिसुआ-नवादा रोड में थाना गेट के सामने ट्रांसफॉर्मर ...