नवादा, मई 27 -- हिसुआ, संवादा सूत्र। हिसुआ नगर के मेन रोड में नित्य दिन लगने वाले भीषण जाम की समस्या का फिलहाल कोई स्थायी समाधान निकलता नहीं दिख रहा है। शहर की इतनी भयावह स्थिति स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा इसके प्रति विशेष रूचि नहीं लेने के कारण लगातार बनी हुई है। हाल यह है कि लोगों को घंटों भीषण जाम में पड़कर अपना समय व्यर्थ में व्यतीत करना पड़ता है। भीषण गर्मी के मौसम में यह और भी ज्यादा असहनीय और पीड़ादायक साबित होता है। हिसुआ शहर के बीचोंबीच से गुजरे बिहार, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल सहित देश के अन्य इलाकों तक सम्पर्क स्थापित करने वाले बिहार के प्रमुख राजमार्ग एसएच-08 पर नित्य दिन हिसुआ शहर के विश्वशांति चौक से लेकर बड़की पुल तक मेन रोड में भीषण जाम लगा रहता है। इस कारण बाजार के मुख्य भाग में बसे कारोबारियों एवं राहगीरों को ...