गुमला, अगस्त 21 -- गुमला संवाददाता। विशुनपुर अंचल कार्यालय द्वारा बुधवार सुदूरवर्ती ग्राम हिसिर में विशेष शिविर आयोजित किया गया। मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूर इस गांव में ग्रामीणों की सुविधा के लिए पंजी-2 अद्यतन कार्य संपन्न कराया गया। शिविर में सीओ, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सहायक कर्मियों ने मिल कर कुल 17 जमाबंदी रैयतों का पंजी-2 अद्यतन किया। उपायुक्त ने सभी अंचलों के सीओ को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र के सुदूरवर्ती और दुर्गम गांवों में नियमित रूप से ऐसे शिविर आयोजित करें, ताकि ग्रामीणों को राजस्व सेवाएं उनके द्वार पर ही उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि पंजी-2 अद्यतन से भूमि संबंधी अभिलेख पारदर्शी एवं व्यवस्थित होंगे। जिससे ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने और भूमि संबंधी प्रक्रियाओं में किसी कठिनाई का सामन...