नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- हांसी को हरियाणा का नया जिला बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 23वें जिले का ऐलान हांसी में किया। इसके साथ ही अब हरियाणा राज्य में 22 नहीं, बल्कि 23 जिले हो जाएंगे। बता दें कि हांसी पहले हिसार जिले का हिस्सा था। हांसी में विकास रैली में सीएम सैनी ने कहा कि मैं आज हांसी को हरियाणा का 23वां जिला बनाने की घोषणा करता हूं। नए हांसी जिले में 2 उपमंडल हांसी व नारनौंद और तीन तहसील हांसी, नारनौंद व बास होगी। खेड़ी चोपड़ा उपतहसील भी नए जिले का हिस्सा होगी। हांसी जिले में 97 राजस्व गांव और 110 पंचायतें शामिल रहेंगी। इसका नोटिफिकेशन एक हफ्ते में जारी हो जाएगा।प्रशासनिक कामों के लिए हिसार नहीं जाना पड़ेगा दरअसल, हांसी को जिला बनाने की मांग लंबे समय से चल रही थी। यह पहले से ही एसपी जिला था। हांसी में पुलिस अधीक्षक का दफ्...