मेरठ, जुलाई 17 -- हरियाणा के हिसार में पुलिस की बर्बरता से 16 वर्षीय वाल्मीकि युवक गणेश की मौत के विरोध में बुधवार को मानव एकता संस्था के सदस्य कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने एक ज्ञापन डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजकर मामले की जांच कराने और मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। संस्था के लोगों ने कहा कि घटना को आठ दिन होने जा रहे हैं, लेकिन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया है। प्रदर्शन में संस्था अध्यक्ष सुनील जैनवाल, सुरेन्द्र ढींगिया, नरेश सिलेलान, नीरज टांक, पदमा जॉनसन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...