देहरादून, जुलाई 15 -- हिसार में 16 वर्षीय दलित युवक गणेश वाल्मीकि की हत्या को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इसमें दलितों के उत्पीड़न और हत्या पर चिंता जताई गई। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मोहन कुमार काला, प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह के साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने, 10 करोड़ की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी के साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में विकास चौहान, कैलाश वाल्मीकि, आशीष देसाई, लक्की राणा, संजय गौतम, बिजेंद्र चौहान, सागर रघुवंशी, दीपक पंवार, सुरेंद्र सूद, संजय बिरला, अनिल बागड़ी, दीपक सेलवान, नीतीन चंचल, हर्ष बागड़ी, सुरेश कुमार, अशोक कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...