मधुबनी, फरवरी 20 -- हरलाखी,एक संवाददाता । हरसुवार गांव के भारती संस्कृत उच्च विद्यालय के मैदान में बुधवार को रामानंद निशांत स्मृति कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया गया। इसका उद्घाटन विधायक सुधांशु शेखर, जिप सदस्य रीना देवी, एमएसयू के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र रमण, जदयू नेता युगल किशोर यादव, अंशु कुमार, अवधेश मिश्र, रौशन नायक, विकास पासवान, गोपाल मंडल व विद्यालय के प्रधानाध्यापक गिरीश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इससे पूर्व आयोजन समिति के प्रशांत झा, आशीष झा, रितेश झा, चंदन झा, राजेश झा, गणेश ठाकुर, अभिजीत ठाकुर, ललन महतो सहित अन्य सदस्यों ने अतिथियों को पाग दोपटा से सम्मानित किया। इस दौरान खिलाड़ी व दर्शकों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा राज्य सरकार ने युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह क...