रामपुर, जुलाई 17 -- भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज-भावाधस (भीम) ने बुधवार को जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया कि बीती सात जुलाई को हिसार हरियाणा में वाल्मीकि समाज के गणेश व आकाश को पुलिस ने तीन मंजिल छत से फेंक दिया था, जिसमें गणेश की मौके पर मौत हो गई थी और आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे परिजनों ने हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया था। भावाधस (भीम) के राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य ने कहा कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तथा पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी सहित परिवार और अन्य लोगों को सुरक्षा प्रदान कराई जाए। वर्ना यह आंदोलन उग्ररूप धारण करेगा। प्रदर्शन में राम गोपाल, राजू अंबेडकर, शंकर बब्लू, एकलव्य वाल्मीकि, कैलाश एकलव्य, विजय अनार्य,...