लखनऊ, जून 23 -- आलमबाग के सुजानपुरा में हिसाब की डायरी गायब होने से परेशान होकर वेल्डिंग कारीगर जुनैद अंसारी (40) ने रविवार को फांसी लगा ली। वहीं, कैंट के रजमन बाजार में सचिन सोनकर (46) ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुजानपुरा निवासी निशा ने बताया कि रविवार को पति वेल्डिंग कारीगर जुनैद अंसारी (40) के साथ हुसैनाबाद स्थित नंद सोनी के घर गई थी। कुछ देर बाद पति जुनैद जरूरी काम बताकर वहां से चले आए। देर शाम वह घर पहुंची तो कमरे का दरवाजा ओढ़का था। दरवाजा खोलकर भीतर गई तो जुनैद कुंडे से रस्सी के फंदे के सहारे लटके हुए थे। उन्हें फंदे से उतारकर ट्रामा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने जुनैद को मृत घोषित कर दिया। निशा के मुताबिक कुछ दिन पहले पति जुनैद की डायरी गायब हो गई थी, जिसमें उनके लेनदेन का हिसाब था। डायरी गायब होने से उन्हें डर था कि कहीं उनका बकाय...