शामली, मई 29 -- कस्बे में आवारा कुत्तों का आंतक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कुत्तों ने मंगलवार की रात में फिर से मोहल्ला आर्यपुरी में कुत्तों ने एक किशोर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुत्तों के काटने की तीन दिन में यह चौथी घटना है। इनता कुछ होने के बाद भी नगर पंचायत प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। कस्बेवासियों ने कुत्तों से आंतक से निजात दिलाने की मांग की है। जलालाबाद कस्बे मे आवारा कुत्तो का आतंक इस कदर बढ गया है कि परिजन अपने बच्चो को अकेला घर से बाहर भेजने से डर रहे है। मंगलवार की रात में मोहल्ला आर्यनगर में फिर से किशोर मोईन पुत्र नईम निवासी आर्यनगर पर पीछे से हमला कर उसके पैर मे चार स्थानो पर काट लिया । रात्रि होने के चलते स्थानीय चिकित्सक से उसका उपचार कराया फिर बुधवार की सुबह ही थानाभवन सामूदायिक स्वास्थय केन्द्र मे उपचार...