समस्तीपुर, जनवरी 20 -- खानपुर। थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में हुई हिंसक झड़प के मामले में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज़ करने के लिए खानपुर थानाध्यक्ष शिव पूजन को आवेदन दिया है। एक पक्ष के ओम झा की ओर से दिए गए आवेदन में पांच लोगों को नामजद एवं पांच अज्ञात कुल दस लोगों को आरोपित किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के जहांगीर की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष शिवपूजन ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद से शाहपुर गांव में स्थिति सामान्य बनी हुई है। बता दें कि 18 जनवरी को इस गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...