जामताड़ा, अक्टूबर 22 -- हिल रोड काली मंदिर में खिचड़ी महाभोग का वितरण मिहिजाम, प्रतिनिधि। शहर के हिल रोड दो नंबर गेट स्थित काली मंदिर में मां काली की पूजा-अर्चना के बाद महाप्रसाद खिचड़ी भोग का वितरण किया गया। इससे पूर्व में मां काली को प्रसाद चढ़ाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी भोग का वितरण किया गया। बुधवार दोपहर 12 बजे से श्रद्धालुओं का आना जो शुरू हुआ वह देर शाम तक लोग प्रसाद ग्रहण करने आते रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां काली का दर्शन कर आशीर्वाद मांगा। 44 वर्षों से होती है पूजा अर्चना: मंदिर कमेटी के लालू यादव ने बताया कि हिल रोड काली मंदिर में 44 सालों से मां काली की पूजा-अर्चना की जा रही है। यह मंदिर आस्था का प्रतीक है और जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से यहां पहुंचकर मन्नतें मांगते हैं, उनकी मन्नतें पूरी होती हैं। महाप्रसाद खिच...