हल्द्वानी, जून 17 -- हल्द्वानी। परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने काठगोदाम में बन रहे हिल डिपो का निरीक्षण किया और कार्य में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता के साथ कार्य में तेजी लाकर इसी माह हिल डिपो को परिवहन निगम को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने काठगोदाम वर्कशाप, मंडलीय कार्यशाला का भी निरीक्षण किया। इसी दौरान पत्रकारों ने जब उनसे बसों के आए दिन सड़कों में खराब होने और उससे यात्रियों को होने वाली परेशानियों पर सवाल किया तो एमडी ने कहा कि परिवहन निगम को जल्द 100 बसों का बेड़ा मिलेगा। इसके बाद धीरे-धीरे पुरानी बसों को रूट से बाहर कर दिया जाएगा। जिससे बसों के खराब होने और सीटों आदि के पुराने होने की समस्या दूर होगी। परिचालकों की कमी पर कहा कि इस पर शासन ने रोक लगाई है जैसे ही रोक हटेगी कंटक्टर...