जमशेदपुर, अप्रैल 26 -- हिल टॉप विद्यालय परिसर में शनिवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं गैर-शिक्षकीय कर्मचारीगण ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वास्थ्य जांच सेवाओं का लाभ उठाया।शिविर में प्रतिभागियों के बीपी, शुगर, पीएफटी, नेत्र परीक्षण तथा सामान्य शारीरिक स्वास्थ्य की जांच की गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा सभी स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं। शिविर का उद्देश्य विद्यालय परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा समय रहते स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान कर उनका समाधान करना था।इसके अतिरिक्त, शिक्षकों के लिए विशेष मनोरंजनात्मक गेम्स का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आनंद उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...