रांची, जनवरी 24 -- रांची। बरियातू स्थित हिल टॉप पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक महोत्सव 'मुस्कान' हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि सरला बिरला यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सी. जगन्नाथन और रांची विवि के खेल संयोजक राजेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत शानदार शास्त्रीय नृत्य से हुई। छात्र-छात्राओं ने नाटक और झारखंड की संस्कृति को दर्शाते हुए नागपुरी नृत्य पेश कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। विद्यालय के निदेशक राजेश गुप्ता, पीके लाला, प्रधानाध्यापिका संगीता राज, सुनीता श्रीवास्तव सहित शिक्षक व अतिथि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...