अमरोहा, फरवरी 25 -- आवास विकास कालोनी प्रथम में संचालित हिल्टन पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कक्षा सात के छात्र-छात्राओं ने कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं के सम्मान में विदाई पार्टी आयोजित की। कक्षा सात व आठ के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए l विद्यालय की डायरेक्टर भावना सैनी ने आयोजन की सराहना की। एडवाइजर ततहीर फातिमा ने सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामना दीं। प्रधानाचार्य मोहित शर्मा ने छात्र-छात्राओं को भविष्य में भी पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...