उन्नाव, मई 4 -- हिलौली। क्षेत्र के बचुवाखेड़ा गांव में तीन दिवसीय हिलौली प्रीमियम लीग नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें तीन लीग मैच व एक क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें गुरबक्शगंज ने दादूखेड़ा को पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। हिलौली प्रीमियम लीग नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में का शुभारंभ भाजपा नेता शशांक शेखर सिंह ने किया। पहला मुकाबला दादूखेड़ा और गौरी के बीच खेला गया। जिसमें दादूखेड़ा की टीम ने जीत हासिल की। दूसरा मैच सुदौली और मोहद्दीनपुर के बीच खेला गया। जिसमें सुदौली ने मैच जीत लिया। तीसरा मुक़ाबला गुरूबक्सगंज और बलाईया खेड़ा के बीच खेला गया और गुरूबक्सगंज टीम ने जीत दर्ज की। क्वार्टर फाइनल मुकाबला गुरूबक्सगंजऔर दादूखेड़ा के बीच खेला गया। गुरूबक्सगंज टीम ने दादूखेड़ा को शिकस्त देकर सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्क...