उन्नाव, जुलाई 10 -- हिलौली। बैजनाथखेड़ा मजरा हिलौली गांव स्थित खेत में रविवार को चरवाहों को सिक्के पड़े मिले थे। एसडीएम पुरवा प्रमेश श्रीवास्तव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए राजस्व विभाग की टीम भेज मौके का नक्शा बनवा कर पुरातत्व विभाग लखनऊ को भेज दिया था। गुरुवार को पुरातत्व विभाग लखनऊ के सहायक पुरातत्व अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बैजनाथखेड़ा गांव में जाकर साइट का निरीक्षण किया। जांच दौरान उन्हें खेत में कुछ मूर्ति के टुकड़े, पकी ईंटें के टुकड़े आदि खेत में पड़े मिले हैं। उन्हें एकत्र कर वह अपने साथ ले गए। डॉ. मनोज कुमार ने जांच करने के बाद बताया कि यह स्थान बहुत ही प्राचीन टीला है। यहां पर बहुत पहले बस्ती में लोग रह रहे थे। इस समय खेत की जुताई होने के बाद बारिश हो गई। इससे भूमि में दबे कुछ सिक्के और अन्य अवशेष बाहर निकल कर आ गए हैं। उन्होंने प...