बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- हिलसा 12 वोटों का थ्रिलर 16 हजार के महा-अंतर में बदला, जदयू की वोट वापसी से हिलसा में शक्ति फेल जदयू के कृष्ण मुरारी शरण को मिले 49.73% वोट, 2020 के 37.35% से 12% की भारी उछाल राजद के शक्ति सिंह यादव का भी वोट 61 हजार से बढ़कर लगभग 80 हजार हुआ, पर जीत के लिए नाकाफी रहा 2020 में एलजेपी ने काटे थे 17,471 वोट, इस बार एनडीए में वोटों का ध्रुवीकरण जदयू के पक्ष में गया जन सुराज 4252 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर, नोटा ने 3853 वोटों से 7 प्रत्याशियों को पछाड़ा बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। 2020 के विधानसभा चुनाव में महज 12 वोटों के थ्रिलर से राष्ट्रीय सुर्खी बनी हिलसा सीट ने इस बार 16,012 वोटों के महा-अंतर से अपना फैसला सुनाया है। जदयू के कृष्ण मुरारी शरण ने राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया...