बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- चुनाव प्रचार का शोर थमा, घर-घर जाकर साध रहें मतदाताओं को डिस्पैच सेंटर से मतदान सामाग्री ले गये मतदान कर्मी फोटो : हिलसा01-हिलसा के रामबाबु हाई स्कूल डिस्पैच सेंटर से मंगलवार को मतदान सामाग्री ले जाते कर्मी। हिलसा02-हिलसा में प्रचार थमने का बाद मंगलवार को फ्लैग मार्च करतीं डीएसपी शैलजा व पुलिस बल। हिलसा, प्रतिनिधि। पहले चरण में हिलसा विधानसभा में छह नवंबर को चुनाव होना है। मंगलवार की शाम प्रचार का शोर थम गया। अब प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर मतदाताओं को साधने का प्रयास कर रहे हैं। इधर, रामबाबू हाई स्कूल के मैदान में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से मंगलवार को मतदान कर्मी, मतदान सामाग्री ले गये। इस दौरान एसडीओ अमित कुमार पटेल मतदान कर्मियों को निर्देश देते दिख रहे थे। उन्होंने पीठासीन पदाधिकारियों को समय पर मतदान प्र...