बिहारशरीफ, अक्टूबर 8 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को हिलसा नगर में पुलिस एवं सीआईएसएफ के जवानों ने शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च हिलसा थाना परिसर से शुरू होकर सिनेमा मोड़, बिहारी रोड, दरगाह रोड, दक्षिण कोयरी टोला, उत्तरी कोयरी टोला, गबरापर, बरुण तल, काली स्थान, रामबाबू हाई स्कूल, विद्यापुरी, स्टेशन रोड और योगीपुर रोड होते हुए पुनः थाना परिसर पर आकर समाप्त हुआ। यह फ्लैग मार्च अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री शैलजा के निर्देश पर थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार के नेतृत्व में निकाला गया। इस दौरान हिलसा सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रभानु ने बताया कि आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करने और मतदाताओं में विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से यह फ...