बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- जूनियार चक्कमुन्ना गांव का रहने बाला था मृतक, परिजन जता रहे हत्या की आशंका मंगलवार की दोपहर से लापता किशोर का मई गांव के आहर में तैरता हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के जूनियार चक्कमुन्ना गांव निवासी इंदल प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्र उदय कुमार के रूप में किया गया है । शव मिलने के बाद परिजन गला दबाकर हत्या का आशंका जता रहे है।परिजनों की माने तो उदय कुमार उच्च माध्यमिक विद्यालय जूनियार का छात्र था वे दशम वर्ग में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मंगलवार की सुवह में घर से निकला था। देर रात तक जब उदय घर नही आया तो परिजन खोजबीन करने लगे लेकिन उदय का कही अता पता नही चल सका। बुधवार की शाम को हिलसा थाना क्षेत्र के मई गांव के आहर खन्धा स्थित पानी भरे गड्ढे में तैरता हुआ शव पर ग्रामीणों की नजर...