बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। जख्मी की पहचान भगतपुर गांव निवासी संजय प्रसाद के 48 वर्षीया पत्नी मंजू देवी हैं। परिजनों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से चल रहे भूमि विवाद को लेकर रविवार की शाम में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से घायल को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...