बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- पीड़ितों को मुआवजा व तटबंध की मरम्मत करने की मांग हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड की कोरावां पंचायत के हसनपुर गांव के दर्जनों किसानों ने शनिवार को एसडीओ अमित कुमार पटेल को आवेदन दिया। किसानों ने पीड़ितों को मुआवजा दिलाने व तटबंधों की मरम्मत करवाने की मांग की। एसडीओ ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। किसानों ने बताया कि अप्रैल महीना में खेतों में टमाटर व अन्य फसल लगी हुई थी। ओलावृष्टि के कारण काफी नुकसान हुआ। तत्कालीन बीएओ सत्येन्द्र कुमार ने फसल का मुआयना करने के बाद मुआवजे का आश्वासन दिया था। अब तक मुआवजा नहीं मिला। 20 जून को तटबंध में कटाव होने से हसनपुर गांव व खेत में पानी घुस गया। इससे गरमा धान, बिचड़ा व अन्य फसलें बर्बाद हो गयी। पानी निकलने के बाद किसी तरह दूसरे स्थान से मोरी लाकर रोपनी की गयी...